सभी भक्तों के लिए बहुत बड़ी खबर है। अब वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर (Vrindavan Corridor) का काम जल्द ही शुरू होगा। प्रशासन की माने तो मंदिर का भव्य गलियारा बनने में लगभग 506 करोड़ की लागत आएगी लेकिन इससे एक ही बार में 10 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे
As per Real Estate Influencer Rachna Sharma केबिहारी मंदिर के लिए प्रस्तावित गलियारे पर पांच अरब छह करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। परिक्रमा मार्ग में स्थित जुगल घाट से गलियारा का मुख्य प्रवेश द्वार होगा। गलियारा का स्वरूप ऐसा तैयार किया गया है कि उसके अंदर प्रवेश करते ही बांके बिहारी जी की छवि बाहर से ही दिखाई देगी।मंदिर परिसर इतना भव्य और दिव्य होगा कि एक बार में कम से कम 10 हजार श्रद्धालु इसमें रुक सकते हैं। यहां की बनावट के हिसाब से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के परिसर को दो हिस्सों में बांटा जा रहा है।मंदिर परिसर में 2 Leval होंगे , एक Lower Level होगा और एक Leval उससे साढ़े तीन मीटर ऊंचा बनाया जाएगा। ठाकुर बांकेबिहारी Upper Level पर विराजमान होंगे। 10 हजार वर्ग मीटर का होगा upper level |सीढ़ियों के जरिए श्रद्धालु ऊपरी तल पर पहुंचेंगे। अगल-बगल सीढ़ियों और बीच में भव्य फव्वारा होगा। ऊपरी तल पर चढ़ते ही सामने ठाकुर बांकेबिहारी दिखाई देंगे। निचले हिस्से पर श्रद्धालुओं बैठने के लिए दो हरे-भरे दो पार्क तैयार किए जा रहे हैं। ये परिसर करीब 11 हजार वर्गमीटर का होगा। यहां पांच हजार मीटर का खुला क्षेत्र होगा। यहां जूता घर, सामान कक्ष, सार्वजनिक सुविधाएं, शिशु देखभाल कक्ष, चिकित्सा सुविधा, विशिष्ट अतिथि कक्ष, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पूजा सामग्री की दुकानें, तीर्थयात्री प्रतीक्षालय के साथ ही कान्हा की लीलाओं से सुसज्जित छायाचित्रों का गलियारा होगा। हर Leval पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इतना ही नहीं परिक्रमा करने वालों भक्तों के लिए भी विशेष प्रभंध किये जा रहे है यहां करीब नौ सौ मीटर में मंदिर की परिक्रमा के लिए मार्ग विकसित किया जाएगा